
रियाद:बहरीन के दो पुलिसकर्मी और संयुक्त अरब अमीरात के एक पुलिस अधिकारी की हत्या के आरोप में दोषी पाए जाने वाले तीन शिया मुस्लमानों को सजा के तौर पर आज सिर कलम कर दिया गया।यह मामला 2014 का है जब एक बम हमले में तीन पुलिस अधिकारी मारे गए थे।
इस मामले मेें अब्बास अल-सामिय,समी मुसैयमा और अली अल-सिंगासी को दोषी पाया गया और देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उनके सिर कलम करने के आदेश दिए गए।वर्ष 2008 के बाद बहरीन में मौत की सजा का यह पहला मामला है।
बहरीन की सरकारी संवाद समिति बीएनए ने कहा कि न्यायाधीश,डॉक्टर और एक मुस्लिम मौलवी की मौजूदगी में तीनों दोषियों को मौत की सजा फायरिंग स्क्वैड ने दी।पिछले साल भी देश में अधिकारियों ने शिया समुदाय पर कार्रवाई करते हुए एक बड़े शिया नेता को कैद कर लिया था।समाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सजा का विरोध करते हुये चेतावनी दी है कि इससे देश में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ेगी।बहरीन इंस्टीट्यूट ऑर राइट एंड डैमोक्रेसी के सैयद अहमद अलवादाई ने कहा,यह बहरीन के इतिहास में काला दिन है।यह कदम देश और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति के लिये खतरनाक है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website