Wednesday , December 25 2024 1:35 AM
Home / Uncategorized / विस्फोटक खुलासा करूंगी… दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने के बाद आतिशी का दावा

विस्फोटक खुलासा करूंगी… दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने के बाद आतिशी का दावा


दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा विस्फोटक खुलासा करेंगी। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में कल आतिशी का भी नाम सामने आया है। सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे।
‘केजरीवाल ने लिया आतिशी का नाम’ – जानकारी के अनुसार, जब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों का जिक्र किया, तब वो दोनों कोर्ट रूम में मौजूद थे। ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिमांड के दौरान जांच में सहयोग नहीं किया। वह सवालों का गोलमोल जवाब देते रहे। जब सीएम से उनके करीबी और मामले के प्रमुख आरोपी विजय नायर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नायर मुझे नहीं, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। उसके साथ मेरी बातचीत बहुत सीमित दायरे में थी।
डेढ़ साल पहले भी आया था नाम – कारोबारी विजय नायर आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इनचार्ज थे। ईडी ने नायर को साउथ लॉबी के सदस्यों और आप नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा कि डेढ़ साल पहले जब विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि वह सीएम को रिपोर्ट नहीं करते थे और आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। डेढ़ साल बाद ईडी यह बात क्यों उठा रही है, जबकि उसके पास लिखित बयान है। बीजेपी ने कहा कि शराब नीति की स्थिति स्पष्ट होती जा रही है। अब यह देखना होगा कि क्या केजरीवाल इस्तीफा देते हैं या नई राजनीति की ओर बढ़ते हैं।