Tuesday , December 24 2024 11:19 AM
Home / Uncategorized / ताइवान में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके, झुकी इमारत ढहाने का काम रोका

ताइवान में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके, झुकी इमारत ढहाने का काम रोका


ताइवान में हाल में आए भूकंप के बाद अब भी झटके महसूस किए जा रहे हैं और इस बीच आधी झुकी इमारत को ढहाने का काम रोक दिया गया है। मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है। हुआलीन शहर में स्थित लाल रंग की 10 मंजिला इमारत बुधवार को आए 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप की एक ऐतिहासिक तस्वीर बन गई है। भूकंप के चलते हुआलीन शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध स्थल तारोको नेशनल पार्क में बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे लोग दब गए।
पार्क में तीसरे व्यक्ति का शव मिलने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई है। छह अन्य लोग लापता हैं। भूकंप के तीन दन बाद भी 400 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। अधिकतर लोग तारोको पार्क में एक होटल में हैं। भूकंप के बाद से सैंकड़ों झटके महसूस किए जा चुके हैं। इनमें से एक झटका शनिवार दोपहर से कुछ देर पहले महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है।