ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री सहित नौ लोगों की बीते रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। रईसी की मौत पर शुरुआत से ही संशय बना हुआ है। जिस समय उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वह अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे। राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए लेकिन जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम सवार थे, वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा ।
हादसे के समय रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौट रहा था। अब ईरान सरकार ने रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर नई जानकारी दी है। ईरान के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ गुलाम हुसैन इस्माइली ने सरकारी टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिस जगह पर राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था वहां शुरुआत में मौसम बिल्कुल ठीक था। इस्माइली खुद ईरानी राष्ट्रपति रईसी के काफिले के उन तीन हेलिकॉप्टर में से एक में सवार थे। रईसी अपने काफिले के साथ अजरबैजान से सटी ईरान की सीमा पर एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि 19 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग एक बजे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। उस समय मौसम बिल्कुल सामान्य था।
हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के 45 मिनट बाद रईसी के हेलिकॉप्टर के पायलट ने घने कोहरे से बचने के लिए अन्य दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों को एल्टीट्यूड (ऊंचाई) बढ़ाने को कहा। लेकिन दोनों हेलिकॉप्टर के बीच में उड़ रहा रईसी का विमान अचानक गायब हो गया। इस्माइली का कहना है कि बादलों के ऊपर 30 मिनट तक उड़ान भरने के बाद हमारे हेलिकॉप्टर के पायलट ने नोटिस किया कि बीच में उड़ान भर रहा राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर गायब है। ऐसे में पायलट ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को ढूंढने के लिए यूटर्न लेकर वापस जाने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि रेडियो डिवाइस के जरिए राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर से संपर्क करने के कई प्रयास किए गए। इस दौरान घने बादलों की वजह से हम अपने हेलिकॉप्टर का एल्टीट्यूड कम नहीं कर सकते थे।लेकिन रईसी के हेलिकॉप्टर का नामोनिशान नहीं होने की वजह से हमारे हेलिकॉप्टर ने पास की एक कॉपर माइन में लैंड किया। इस्माइली ने बताया कि अन्य दोनों हेलिकॉप्टर के पायलटों ने राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के प्रभारी कैप्टन मुस्ताफवी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद अली आले-हाशेम ने फोन उठाया।हाशेम ने बताया कि उनका हेलिकॉप्टर घाटी में क्रैश हो गया है और उनकी हालत ठीक नहीं है।
इस्माइली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमने मोहम्मद अली आले-हाशेम से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इस बार भी हमें वही जवाब मिला। वह बताते हैं कि क्रैश में रईसी और अन्य की तुरंत मौत हो गई थी लेकिन आले-हाशेम ने कुछ घंटों के बाद दम तोड़ दिया था। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स में हेलिकॉप्टर क्रैश का शुरुआती कारण खराब मौसम को बताया गया।कहा जा रहा है कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास हुई।
Home / Uncategorized / रईसी की मौत को लेकर Shocking खुलासा- जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ वहां मौसम ठीक था, पायलट ने अचानक…