Wednesday , December 4 2024 5:40 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सलमान खान और रजनीकांत दिखेंगे एकसाथ! ‘जवान’ वाले एटली बनाने जा रहे हैं भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म

सलमान खान और रजनीकांत दिखेंगे एकसाथ! ‘जवान’ वाले एटली बनाने जा रहे हैं भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म


शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ की सफलता के बाद अब डायरेक्टर एटली ने सलमान खान से भी हाथ मिला लिया है। जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं। आएगी। बताया जा रहा है कि ये दोनों थिएटर में बहुत बड़ा धमाका करने वाले हैं। हालांकि प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। बस अभी प्लानिंग-प्लॉटिंग चल रही है।
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ के नामचीन डायरेक्टर एटली अब सलमान खान के साथ भारतीय सिनेमा की एक बड़ी फिल्म की योजना बना रहे हैं। हालांकि इसमें सिर्फ भाईजान ही नजर नहीं आएंगे। बल्कि इसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी होंगे। इनकी तिकड़ी पर्दे पर कुछ बड़ा धमाका करेगी।
सलमान खान और रजनीकांत की एटली संग मीटिंग – सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि इस मूवी को लेकर एटली अगले महीने यानी जुलाई में रजनीकांत और सलमान खान के साथ एक मीटिंग करेंगे। इस मूवी को सन पिक्चर्स प्रोड्यस करेगा। ये पुराना प्रोडक्शन हाउस है, जिसने कई धमाकेदार फिल्में दी हैं। साथ ही बताया गया है कि एटली पिछले दो साल से सलमान खान के संपर्क में हैं। अब उनके साथ रजनीकांत को भी लाने के लिए एक्साइटेड हैं।