Saturday , March 15 2025 5:07 AM
Home / Sports / बैटिंग होगी आसान या बॉल से बरसेगा कहर, जानिए भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल की पिच रिपोर्ट

बैटिंग होगी आसान या बॉल से बरसेगा कहर, जानिए भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल की पिच रिपोर्ट


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दोनों फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो गया है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। दूसरी तरह टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। यही वजह है कि फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। फाइनल मुकाबला बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर 29 जून को खेला जाएगा।
केंसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट *- ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल पर इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। यहां की पिच काफी स्पोर्टिंग रही है। इसपर गेंदबाज के साथ ही बल्लेबाज के लिए भी मदद होती है। भारत ने इसी मैदान पर अफगानिस्तान को हराया था। कैरेबियन देशों के अन्य मैदानों से इतर यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि रन चेज करना यहां आसान नहीं होता। फाइनल मुकाबले में पहले खेलने वाली टीम ने 175 से ज्यादा का स्कोर बताया तो यह विनिंग टोटल हो सकता है।
गेंदबाजी दोनों टीमों की ताकत – भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की ताकत उनकी बॉलिंग है। साउथ अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे और मार्को यानसेन के रूप में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। स्पिन में केशव महाराज और तबरेज शम्सी फॉर्म में हैं। भारतीय टीम के पास भी अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे पेसर हैं। कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी करते हैं तो रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं।
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल का रिकॉर्ड
कुल मैच- 32
पहले बल्लेबाजी करने वाली जीती- 19
पहले गेंदबाजी करते वाली जीती- 10
बेनतीजा रहे मैच- 02
पहली पारी का औसत स्कोर- 153
सबसे बड़ा स्कोर- 224/5 वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
सबसे छोटा स्कोर- 80/10 अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका
सबसे बड़ा रनचेज- 172/6 वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड
इस प्रकार हैं दोनों टीमें – भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन।