Wednesday , January 15 2025 10:45 PM
Home / Sports / आंखें दिखाईं, फिर पटका हेलमेट… विराट कोहली के DRS पर भयंकर वबाल, श्रीलंकाई का वीडियो वायरल

आंखें दिखाईं, फिर पटका हेलमेट… विराट कोहली के DRS पर भयंकर वबाल, श्रीलंकाई का वीडियो वायरल


कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के दौरान उस वक्त विवाद हुआ जब डीआरएस पर विराट कोहली को टीवी अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। विराट कोहली को मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया था, जबकि DRS में फैसला बदल गया। इससे भड़के श्रीलंकाई विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने अपना हेलमेट मैदान पर ही दे मारा। इन सबके बीच विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट थी। वह हंस रहे थे। हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा सके और जल्दी ही आउट हो गए।
दरअसल, 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अकिला धनंजय की गेंद पर विराट कोहली स्टंप के ठीक सामने से कैच आउट हो गए। अंपायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गई एलबीडब्ल्यू अपील पर भी उंगली उठाई। कोहली ने नॉन-स्ट्राइकर शुभमन गिल से बात की और फिर वह डीआरएस के लिए चले गए। रिव्यू ने तीसरे अंपायर को बड़ी दुविधा में डाल दिया। ऐसा इसलिए, क्योंकि अल्ट्राएज में दिख रहा था कि गेंद कोहली के बल्ले को पार करते हुए उनके पैड से टकराई थी, लेकिन विजुअल्स से पता चला कि उस दौरान बल्ले और गेंद के बीच काफी गैप था।
तीसरे अंपायर ने कोहली के पक्ष में फैसला सुनाया और इससे श्रीलंकाई फील्डरों के साथ-साथ उनके अंतरिम मुख्य कोच सनथ जयसूर्या भी निराश हो गए। श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने तो हताश होकर अपना हेलमेट भी जमीन पर फेंक दिया। हालांकि, लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे (6/33) की घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने कोलंबो में दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हरा दिया।
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने भी इतनी ही गेंदों में 44 रन बनाए। भारत 42.2 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट हो गया। इससे पहले भारत के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण श्रीलंका ने नौ विकेट पर 240 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो (62 गेंदों में 40 रन) और कामिंडू मेंडिस (44 गेंदों में 40 रन) उनके लिए शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि वाशिंगटन सुंदर (3/30) ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की। डुनिथ वेलालेज (35 गेंदों में 39 रन) और मेंडिस ने अंतिम 10 ओवरों में तेजी रन बनाए।
जेफरी वेंडरसे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने प्रदर्शन को लेकर कहा- टीम में आने से पहले मुझ पर बहुत दबाव था। मुझे कुछ करना था और इसका श्रेय लेना आसान है, लेकिन मैं बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहता हूं। उन्होंने 240 रन बनाए और इससे मुझे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने में मदद मिली। मुझे खुद को आगे बढ़ाते रहना होगा। विकेट से सहायता मिल रही थी, मैं अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। एक बार जब मैंने अपना पहला विकेट लिया, तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। सौभाग्य से, मैं छह विकेट लेने में सक्षम था।