Saturday , March 15 2025 5:02 AM
Home / Sports / इस जज्बे को सलाम है… टूटे पैर से टीम को दिलाई जीत, लंगड़ाते हुए मैच में बनाए दिए 178 रन

इस जज्बे को सलाम है… टूटे पैर से टीम को दिलाई जीत, लंगड़ाते हुए मैच में बनाए दिए 178 रन


काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 में समरसेट के लिए खेलने के लिए वाले टॉम बेंटन ने खेल के प्रति ऐसे समर्पण की मिसाल पेश की है, कई सालों तक याद रखा जाएगा। टॉम बेंटन चोटिल पैर होने के बावजूद अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 178 रन बनाए।
क्रिकेट के खेल में कुछ भी हो सकता है… ऐसा अक्सर कहा जाता है। खेल कब किस ओर पलट जाए कोई नहीं बता सकता। ऐसा ही कुछ हुआ काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 के एक मुकाबले में, जिसमें समरसेट के लिए खेलने वाले टॉम बेंटन ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। बेंटन ने टूटे हुए पैर के साथ दर्द कराहते हुए अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरे और बल्लेबाजी की, जिससे समरसेट को जीत मिली। बेंटन ने क्रिकेट के लिए जो समर्पण दिखाया है उसके लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
बेंटन जब अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने आ रहे थे, तो वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। दर्द से कराहते हुए बेंटन एक पैर पर खड़े होकर सरे के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। सरे के खिलाफ जब समरसेट की टीम ने जीत हासिल की तो बेंटन बैसाखी के सहारे अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके चेहरे पर जो खुशी दिख रही थी, उससे उनके सारे दर्द गायब हो गए। बेंटन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है और उनकी तारीफ भी हो रही है।