Wednesday , December 4 2024 5:34 AM
Home / Sports / हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला… शर्मनाक हार के बाद छलका कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द

हमने अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला… शर्मनाक हार के बाद छलका कप्तान हरमनप्रीत कौर का दर्द


भारतीय महिला टी20 टीम को न्यूजीलैंड से 58 रन की हार का सामना करना पड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने अगले मैचों में बेहतर खेलने का भरोसा जताया। अब भारत पाकिस्तान से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने जीत पर खुशी जताई।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा? – हरमनप्रीत ने मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कहा, ‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है। ’ वह इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है। हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे। हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। ’
भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है। यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा। ’ आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह भारत की रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी हार थी।
न्यूजीलैंड की कप्तान ने जीत के बाद क्या कहा? – ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘मुझे अपनी इस टीम पर वास्तव में गर्व है। लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन भारत जैसी विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ़ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं। ’