इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में होगा। ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इस मैच में नए स्टेडियम की पिच कैसा खेल सकती हैं, चलिए आपको बताते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 6 अक्टूबर को 14 साल बाद ग्वालियर में कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। ग्वालियर के इस नए क्रिकेट स्टेडियम पर पहली बार इंटरनेशनल मैच हो रहा है।
पहले टी20 में कैसी होगी ग्वालियर की पिच? – ग्वालियर में हो रहे इस मैच को लेकर माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पिच को लेकर भी काफी उत्सुकता है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी। स्टेडियम में लाल मिट्टी की पारंपरिक पिच है, जो अच्छी उछाल और गति के लिए जानी जाती है। यह पिच शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है लेकिन फिर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाएगा। यहां 9 तैयार पिचें हैं, जिनमें से मुख्य पिच से बल्लेबाजों को फायदा होने की उम्मीद है।
टेस्ट सीरीज आसानी से जीत चुकी टीम इंडिया – भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 से पहले टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसमें टीम इंडिया को आसानी से जीत मिली थी। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 280 रनों से बड़े अंतर से अपने नाम किया था। इसके बाद कानपुर में बारिश की वजह से पहले तीन दिन 35 ओवर ही डाले गए। इसके बाद भी भारत ने आखिरी दिन दूसरे सेशन में ही टेस्ट को अपने नाम कर लिया।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें – भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
Home / Sports / बैटिंग आसान या बॉलर्स का देगी साथ, भारत और बांग्लादेश के पहले टी20 में कैसी होगी ग्वालियर की पिच?