जिस टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में 402 रन बनाए हो उसे अगली पारी में 107 रन से पहले-पहले ऑलआउट करना कोई आसान काम नहीं होगा। ये बात रोहित शर्मा एंड कंपनी भी बखूबी जानते हैं, लेकिन जिस अंदाज में भारतीय टीम ने वापसी की है, वो काबिल-ए-तारीफ है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा पहला टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ में पहुंच चुका है। न्यूजीलैंड को आज आखिरी दिन जीत के लिए 107 रन बनाने हैं जबकि भारत को जीतने के लिए पूरे 10 कीवी विकेट चाहिए होंगे।पहली पारी में महज 46 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया ने एक समय तीन विकेट पर 408 रन बनाकर कीवी टीम पर 52 रन की बढ़त बना ली थी। टीम इंडिया को एक ऐतिहासिक जीत की महक मिलने लगी थी तभी एक बार फिर भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। उसने अगले 54 रन के एवज में सातों विकेट गंवा दिए। भारत की दूसरी पारी 462 रन पर सिमटी, जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला।
अब चाहिए मौसम का साथ – कीवियों के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं है ऐसे में टीम इंडिया को मैच बचाने के लिए अब मौसम का साथ चाहिए होगा। यदि आसमान में बादल रहे तो उसका फायदा भारतीय पेसर उठा सकते हैं। चौथे दिन सरफराज ने अपनी 195 गेंद की पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पंत ने 105 गेंद की पारी में नौ चौके और पांच छक्के जड़े। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया। इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया। टीम अब तक चार गेंद की अपनी दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सकी। क्रीज पर उसके दोनों ओपनर टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे मौजूद हैं। खराब रोशनी के कारण मैच रोकने के अंपायरों के फैसले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खफा भी दिखे। उन्हें मैदानी अंपायरों से थोडे सख्त लहजे में बात करते भी देखा गया।
Home / Sports / न्यूजीलैंड को 107 रन बनाने से रोकने के लिए आज आखिरी दिन क्या होगी टीम इंडिया की प्लानिंग?