Wednesday , December 4 2024 5:21 AM
Home / Sports / चोटिल हुए कप्तान जोस बटलर, नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज से ODI सीरीज, यह सूरमा करेगा अंग्रेजों को लीड

चोटिल हुए कप्तान जोस बटलर, नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज से ODI सीरीज, यह सूरमा करेगा अंग्रेजों को लीड


इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसमें उनकी जगह लियम लिविंगस्टोन टीम की अगुवाई करेंगे।
इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बटलर की अनुपस्थिति में अगले सप्ताह से शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में लियम लिविंगस्टोन टीम की अगुवाई करेंगे। चोटिल होने के कारण बटलर पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
34 साल के जोस बटलर ने अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अपने करियर में 57 टेस्ट, 181 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में बटलर ने 31 की औसत से 2907 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 18 अर्धशतक ठोके हैं। वनडे में बटलर के नाम 11 शतक और 26 फिफ्टी के बूते 5022 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में 35.9 की औसत से 3264 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 24 अर्धशतक ठोके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कर सकते हैं वापसी – वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 09 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लिविंगस्टोन पहली बार वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हैरी ब्रूक जबकि टी20 सीरीज में फिल साल्ट ने इंग्लैंड की कमान संभाली थी।
लियाम लिविंगस्टोन का करियर – 31 साल के लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 1 टेस्ट, 30 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 16, वनडे में 666 तो टी20 में 815 रन बनाए हैं। अब यह देखना होगा कि लिविंगस्टोन कप्तानी में किस तरह से प्रदर्शन करते हैं। बता दें कि 31 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।