Thursday , November 21 2024 9:10 PM
Home / Sports / अफगानिस्तान बना एशिया का नया किंग, फाइनल में श्रीलंका को हराया

अफगानिस्तान बना एशिया का नया किंग, फाइनल में श्रीलंका को हराया


अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को 7 विकेट से हराकर इमर्जिंग एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए, अफगानिस्तान ने जवाब में 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सेदीकुल्लाह अटल ने नाबाद 55 रन बनाए थे।
ओमान: श्रीलंका ए और अफगानिस्तान ए के बीच अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। वह अब जूनियर लेवल पर एशिया के नए बॉस बन गए हैं। बता दें कि पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। वहीं अब अफगानिस्तान ने इस खिताब को जीत लिया। अफगानिस्तान ने इससे पहले सेमीफाइनल में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए को 20 रन से हराया था। आइये जानते हैं कि आखिर फाइनल में अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को कैसे हराया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी – श्रीलंका ए के कप्तान ने फाइनल में अफगानिस्तान ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में श्रीलंका ए ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बोर्ड पर लगाए। श्रीलंका ए के लिए सबसे ज्यादा 64 रन सहान अराच्चिगे ने बनाए। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया।
अफगानिस्तान ए के लिए सर्वाधिक 3 विकेट बिलाल समी ने लिए जबकि अल्लाह मोहम्मद घजनफर ने भी 2 विकेट झटके। अफगानिस्तान ए को फाइनल जीतने के लिए 134 रन का टारगेट चेज करना था।
अफगानिस्तान ने 11 गेंद पहले जीता मैच – 134 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ए की शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। उन्होंने अपने ओपनर जुबैद अकबरी को पारी की पहली गेंद पर ही खो दिया था। हालांकि इसके बाद सेदीकुल्लाह अटल एक एंड पकड़कर खेलते रहे और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के के मदद से नाबाद 55 रन बनाए।
उनका साथ कप्तान दरविश रसूली (24) और करीम जनत (33) ने बखूबी निभाया। अंत में मोहम्मद इशाक ने आकर तेजी से 6 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। इस तरह अफगानिस्तान ए ने इस रनचेज को 18.1 ओवर में चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया।