Thursday , November 21 2024 6:20 PM
Home / Sports / भारतीय रेसलर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर मचाई सनसनी, अब मेडल के लिए पेश करेंगी दावेदारी

भारतीय रेसलर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर मचाई सनसनी, अब मेडल के लिए पेश करेंगी दावेदारी


भारत की महिला रेसलर मानसी अहलावत ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर कर दिया है। अल्बानिया से 28 अक्टूबर को इस चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। इवेंट के दूसरे दिन भारत की महिला रेसलर ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पहले ही राउंड में हरा दिया। 59 किग्रा इवेंट में मानसी की भिड़ंत अमेरिका की जैकेरा विनचेस्टर से थे। भारतीय रेसलर ने इस मुकाबले को 2-1 से जीता। विनचेस्टर ने 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था जबकि 2023 में सिल्वर पर कब्जा जमाया था।
सेमीफाइनल में हारीं मानसी – वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड में पूर्व चैंपियन को हराने के बाद 23 साल की मानसी ने तुर्किये की एडा लेकिन को मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच को 3-0 से अपने नाम किया। फिर यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक मानसी से सामने आईं। उन्हें भी भारतीय खिलाड़ी ने कोई पॉइंट नहीं लेने दिया और 4-0 से जीत हासिल की। लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हार मिली। मंगोलिया की अनुभवी सुखेगिं त्सेरेन्चिमेड ने मानसी को 4-1 से हराया।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए पेश करेंगी दावेदारी – 23 साल की मानसी अहलावत अब ब्रॉन्ड मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगी। अभी रेपचेज राउंड की शुरुआत नहीं हुई है। मानसी सीधे बॉन्ज मेडल का मैच खेलने उतरेंगी। उनका सामना किससे होगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है। अगर मानसी को मेडल मिलता है तो यह 2024 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का पहला मेडल भी होगा। भारत के 12 रेसलर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
कीर्ति और मनीषा भी रेपचेज में — 65 किग्रा कैटेगरी में भारत की मनीषा भानवाला को क्वार्टर फाइनल में हार मिली थी। उन्हें हराने वालीं चीन की लॉन्ग जिया फाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसे में अब मनीषा को रेपचेज में ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका मिला। वहीं 55 किग्रा कैटेगरी में कीर्ति जगलान भी मेडल की दावेदार हैं। वह पहले राउंड में ही हार गई थीं। ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए उन्हें लगातार तीन मुकाबलों में जीत हासिल करनी पड़ेगी।