Monday , April 21 2025 9:58 AM
Home / Sports / रिचा घोष और स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज

रिचा घोष और स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज


भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर 2019 के बाद घरेलू सरजमीं पर पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती है। भारत ने अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। 217 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की महिलाएं सिर्फ 157 रन ही बना सकी।
नवी मुंबई: रिचा घोष (54) ने महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा, जिससे भारत ने गुरुवार रात तीसरे और निर्णायक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराया। इस तरह तीन मैच की श्रृंखला भी 2-1 से अपने नाम की।
भारत के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। चिनेल हेनरी 16 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि डिएंड्रा डोटिन (25) और कप्तान हेली मैथ्यूज (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
मेजबान टीम की तरफ से स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने इससे पहले रिचा और स्मृति की पारियों से चार विकेट पर 217 रन बनाए जो इस प्रारूप में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस प्रारूप में इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था जो उसने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ बनाया था।