Monday , April 21 2025 7:08 AM
Home / Sports / फिर खामोश रहा रोहित-विराट का बल्ला.. टीम इंडिया की झोली में आई हार, ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल

फिर खामोश रहा रोहित-विराट का बल्ला.. टीम इंडिया की झोली में आई हार, ऐसा रहा चौथे टेस्ट मैच का हाल


भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिये और चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है। जीत के लिये 340 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नौ और कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पैट कमिंस – रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया। भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई कप्तान और ‘प्लेयर आफ द मैच’ पैट कमिंस ने 18 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्कॉट बोलैंड ने 16 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट चटकाये। नाथन लियोन को दो और मिचेल स्टार्क को कोहली का कीमती विकेट मिला।
इससे पहले यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी से मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा था लेकिन एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पंत के आउट होने के बाद भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया। आस्ट्रेलिया अब श्रृंखला में 2.1 से आगे है। भारत अगर सिडनी टेस्ट नहीं जीतता है तो लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट जायेगा।
टेस्ट मैच जीतने या बचाने की कला अब विरले क्रिकेटरों के पास ही रह गई है लेकिन भारत की उम्मीदों का सरमाया दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों पर था जो करीब दो दशक से अपने खेल से एक देशवासियों को खुशियों की सौगातें देते आये हैं। लेकिन दोनों ही चूक गए और अब चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।
भारत को चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार मिली। इस हार के साथ भारत को 2-1 से पिछड़ने का सामना करना पड़ा है। अब भारत का लक्ष्य सिडनी टेस्ट जीतकर श्रृंखला में वापसी करना है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की मांग क्यों उठ रही है?
दोनों ही खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी इस फॉर्म के चलते फैंस और विशेषज्ञों द्वारा उनके संन्यास की मांग की जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कैसे हराया? – ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 340 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया और फिर भारत के बल्लेबाजों को पूरी तरह से समेट दिया। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत 155 रन पर आउट हो गया।
भारत के लिए क्या चुनौती है? – भारत के लिए अगला बड़ा लक्ष्य सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करना है, ताकि उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना जीवित रहे।
भारत के चयनकर्ताओं को कौन से फैसले लेने पड़ सकते हैं?
चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। इसके अंतर्गत नई टीम की दिशा और अन्य खिलाड़ियों के चयन पर विचार हो सकता है।