Tuesday , February 4 2025 10:00 AM
Home / Sports / इंग्लैंड के पूर्व पीएम से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह तक, वानखड़े स्टेडियम पर लगी सितारों की महफिल

इंग्लैंड के पूर्व पीएम से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह तक, वानखड़े स्टेडियम पर लगी सितारों की महफिल


भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत मिली है। इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पर राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम पहुंचे।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल की। पहले खेलते हुए 247 रन बनाने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों पर रोक दिया। इस तरह टीम इंडिया को मैच में 150 रनों की बड़ी जीत मिली। सीरीज पर भारत ने 4-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों को सपोर्ट करने के लिए कई बड़े नाम स्टेडियम में पहुंचे।
इंग्लैंड पूर्व पीएम के सामने हारी – इंग्लैंड की टीम को सपोर्ट करने इस मैच में पूर्व पीएम पहुंचे। ऋषि सुनक मैच शुरू होने से पहले मैदान के अंदर भी आए थे। वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से मिले।
आमिर खान भी स्टैंड्स में – भारतीय टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड के भी कई सितारे पहुंचे। इसमें आमिर खान का नाम भी शामिल। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म आ रही है।
बेटे के साथ अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी वानखेड़े स्टेडियम में दिखे। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे। अभिषेक ने भारतीय टीम की जर्सी पहन सभी थी। दोनों हर शॉट पर चीयर कर रहे थे।
मुकेश अंबानी और नारायन मुर्ति – भारत के दो सबसे सफल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नारायन मुर्ति भी स्टेडियम में दिखे। नारायण मुर्ति की बेटी से ही ऋषि सुनक की शादी हुई है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले भी स्टैंड्स में थे।
अंबानी फैमली के कई सदस्य दिखे – मुकेश अंबानी के अलावा उनके बेटे आकाश भी भारतीय टीम को चीयर कर रहे थे। आकाश की पत्नी श्लोका और बेटे भी स्टेडियम में थे। अभिषेक शर्मा के शॉट पर मुकेश अंबानी ने खड़े होकर ताली बजाई थी।