
लाहौर: पाकिस्तान पंजाब प्रांत के विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों में आत्मघाती द्वारा बम विस्फोट किए जाने से 16 लोगों की मौत हो गई व 50 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में लाहौर ट्रैफिक पुलिस के डी.आई.जी. अहमद मोबीन व पंजाब पुलिस के एस.एस.पी. जाहिद गोंडाल भी शामिल हैं।
विधानसभा भवन के बाहर कैमिस्टों ने रैली का आयोजन किया था। पुलिस का दावा है कि यह बम विस्फोट का मुख्य लक्ष्य प्रदर्शनकारी नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी थे। पंजाब के कानून मंत्री राणा सनुल्लाह ने पुष्टि की कि यह विस्फोट काफी शक्तिशाली था। इस धमाके की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान गुट जमात-उल-अहरार ने ली है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website