भारतीय सैन्यबलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत कश्मीर समेत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर धावा बोला। इस कार्रवाई में सेना ने पीओके के मुजफ्फराबाद के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके को भी अपनी जद…
इंटरनेशनल डेस्क। भारतीय सैन्यबलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत कश्मीर समेत पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर धावा बोला। इस कार्रवाई में सेना ने पीओके के मुजफ्फराबाद के साथ-साथ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके को भी अपनी जद में लिया। भारतीय सेना ने मुरिदके के मरकज तैयबा कैंप को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
यह वही खौफनाक मरकज है जहां 26/11 के मुंबई हमलों के गुनहगार अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली जैसे आतंकियों को भारत में कहर बरपाने की ट्रेनिंग दी गई थी। भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान से कई ऐसे वीडियो सामने आए थे जो वहां हुई भारी तबाही की गवाही दे रहे थे। अब पाकिस्तान के मुरिदके से एक और नया वीडियो सामने आया है। यह ताजा वीडियो कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है।