Thursday , August 7 2025 10:42 AM
Home / Uncategorized / 370 को हटाए जाने का समर्थन… थरूर के बाद सलमान खुर्शीद ने बढ़ाया कांग्रेस का सिरदर्द

370 को हटाए जाने का समर्थन… थरूर के बाद सलमान खुर्शीद ने बढ़ाया कांग्रेस का सिरदर्द


सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी के लिए मुश्किल बन रहे हैं। सलमान खुर्शीद की ओर से कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने का समर्थन करने और शशि थरूर के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान से पार्टी में खलबली मची है।
पहलगाम हमले के बाद दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने अलग-अलग देशों में अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने का समर्थन किया है। उनके इस बयान से कांग्रेस मुश्किल में पड़ सकती है। वरिष्ठ नेताओं ने खुर्शीद की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन जब से सरकार ने 51 सदस्यों वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के नामों की घोषणा की है, तब से पार्टी के भीतर बेचैनी बढ़ रही है।
थरूर ने भी बढाया कांग्रेस का ब्लड प्रेशर – इससे पहले, एक और प्रतिनिधिमंडल सदस्य शशि थरूर ने भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने मोदी सरकार के दौरान पहली बार LoC पार करके सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस बयान के लिए उनकी पार्टी में काफी आलोचना हुई थी। खुर्शीद के हालिया बयान और थरूर की पहले की टिप्पणी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है। बता दें कि कांग्रेस ने पहले अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया था। बाद में पार्टी ने अपना रुख बदला और अब इस मुद्दे पर चुप है।
क्या बोले सलमान खुर्शीद? – शुक्रवार को इंडोनेशिया में थिंक टैंक और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आई समृद्धि को खत्म करना चाहता है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी। इसका ज्यादातर असर संविधान के अनुच्छेद 370 में दिखता था, इससे ऐसा लगता था कि यह देश के बाकी हिस्सों से अलग है, आखिरकार इसे खत्म कर दिया गया, क्योंकि बहुत समय बीत चुका था।’ खुर्शीद ने आगे कहा, ‘इसके बाद, 65% भागीदारी के साथ चुनाव हुआ। आज कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है।’
370 पर क्या है कांग्रेस की राय? – खुर्शीद उन 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का हिस्सा हैं जो अभी अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस ने पहले अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया था। बाद में पार्टी ने अपनी राय बदली और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को बहाल करने के मुद्दे पर कोई स्पष्ट राय नहीं दी।