‘एक्सिओम-4’ मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उड़ान एक बार फिर टल गई है। इस बार नई तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इससे पहले लॉन्चिंग 10 जून को निर्धारित की गई थी, जिसे टालकर 11 जून यानी आज किया गया था, लेकिन आज एक बार फिर उड़ान टलने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह देरी पोस्ट-स्टैटिक फायर बूस्टर जांच के दौरान एक लिक्विड ऑक्सीजन (LOx) के रिसाव का पता चलने के बाद की जा रही है।
इस मिशन में भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जाना है। लॉन्टिंग टलने के बाद SpaceX की तरफ से बयान आया है। कंपनी ने कहा है कि LOx रिसाव को ठीक करने के लिए अधिक समय देने के लिए Falcon-9 की Ax-4 लॉन्चिंग को रोक दिया गया है। मरम्मत पूरी होने और रेंज की उपलब्धता के बाद एक नई लॉन्च की तारीख साझा की जाएगी।
Home / Uncategorized / शुभांशु शुक्ला की फिर टल गई स्पेस स्टेशन की उड़ान, लिक्विड ऑक्सीजन लीक की वजह से लिया गया बड़ा फैसला