ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनी हुई है। लेकिन पाकिस्तान ड्रोन के जरिये हथियार और गोला-बारूद गिराकर भारत को अभी भी उकसाने में लगा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) के अनुरोध पर 10 मई को रोका था, लेकिन रिपोर्ट है कि उसके बाद भी दुश्मन ने अपनी नापाक हरकतें पूरी तरह से बंद नहीं की हैं और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सीजफायर के बाद कम से कम 24 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर पाकिस्तान की इन करतूतों को लेकर बहुत ही सजग है और दुश्मन की हर चाल पर नजर रख रहा है।
बुरी तरह पिटने के बाद भी उकसा रहा पाकिस्तान – CNN-News18 की एक रिपोर्ट अनुसार 14 मई से 8 जून के बीच बीएसएफ ने 24 ड्रोन गिराए। भारत ने 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तान के बहवालपुर, मुरीदके समेत सात अन्य जगहों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय सेना के समकक्ष से बात की और दोनों सेनाओं के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। लेकिन, अब पता चल रहा है कि इसके बाद भी पाकिस्तान ने ड्रोन वाली हरकतें जारी रखी हैं।
14 मई से पहले खाली ड्रोन भेजकर निगरानी की कोशिश! – पाकिस्तान की मांग पर भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर रोकने को लेकर सहमति बनने के तुरंत बाद, दुश्मन ने ड्रोन से हथियार गिराने की कोशिशें कीं। सरकार के आंकड़ों के अनुसार 7 से 13 मई के बीच पाकिस्तान ने पंजाब सेक्टर में छोटे हथियार और नशीले पदार्थ ले जाने वाले चार ड्रोन भेजे। 8 मई की सुबह पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन भेजे। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, इनमें से ज्यादातर ड्रोन में कोई सामान नहीं था। ऐसा लग रहा था कि वे सिर्फ निगरानी के लिए भेजे गए थे। एक अधिकारी ने कहा, ‘यह दिखाता है कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।’
पहलगाम आतंकी हमले से पहले कुल 35 ड्रोन निपटाए गए – 1 जनवरी, 2025 से 22 अप्रैल, 2025 तक बीएसएफ ने कुल 35 ड्रोन बरामद किए या गिराए। 22 अप्रैल को ही पहलगाम में हमला करके पाकिस्तानी आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की हत्या कर दी थी। ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले यानी 23 अप्रैल से 6 मई के बीच ड्रोनों की यह संख्या 17 हो गई।
Home / Uncategorized / अब भी ड्रोन भेज रहा है पाकिस्तान,ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद भी भारत को उकसा रहा, बीएसएफ ने 24 यूएवी को किया खल्लास