Saturday , July 19 2025 11:35 PM
Home / Sports / जसप्रीत बुमराह Vs मिचेल स्टार्क… 47 टेस्ट के बाद कौन किससे आगे? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

जसप्रीत बुमराह Vs मिचेल स्टार्क… 47 टेस्ट के बाद कौन किससे आगे? चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क में से कौन बेहतर गेंदबाज है ये कह पाना काफी मुश्किल है। बुमराह ने सिर्फ 47 टेस्ट में ही कमाल का प्रदर्शन किया है।
जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से हैं। स्टार्क ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच में 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। बुमराह ने लॉर्ड्स में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और मैच में 7 विकेट लिए। दोनों के बीच तुलना होती रहती है। इस लेख में हम 47 टेस्ट के बाद दोनों के आंकड़ों की तुलना करेंगे।
बुमराह और स्टार्क में कौन बेहतर? – बुमराह ने 47 मैचों में 217 विकेट लिए हैं, जबकि स्टार्क ने 47 मैचों में 196 विकेट लिए थे। आंकड़ों को देखते हुए बुमराह स्टार्क से आगे हैं। स्टार्क ने अपने शुरुआती 47 टेस्ट मैचों में से 23 घर पर खेले। बुमराह ने 12 घरेलू मैचों में 47 विकेट लिए हैं। बुमराह ने 35 विदेशी मैचों में 170 विकेट लिए हैं। आंकड़ों को देखते हुए, बुमराह का रिकॉर्ड स्टार्क से बेहतर है। हालांकि, स्टार्क की लंबी उम्र का श्रेय दिया जाना चाहिए। बुमराह के लिए, इस समय लंबी उम्र बनाए रखना मुश्किल लगता है।
कैसे हैं दोनों के आंकड़े? – जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले 47 टेस्ट मैचों में 19.48 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने 15 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 42.1 का रहा है। इसका मतलब है कि उन्होंने लगभग हर 42वीं गेंद पर एक विकेट लिया है। मिचेल स्टार्क ने दिसंबर 2018 में अपने 47 टेस्ट मैच पूरे किए थे। तब तक उन्होंने 28.23 की औसत से 196 विकेट लिए थे। उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे और एक बार 10 विकेट भी लिए थे। आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क से काफी आगे हैं। बुमराह ने कम मैचों में ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका औसत भी बेहतर है।