Monday , July 21 2025 8:50 PM
Home / Sports / ऑलराउंडर नहीं रहे मिचेल मार्श, इस वजह से अब कभी नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी

ऑलराउंडर नहीं रहे मिचेल मार्श, इस वजह से अब कभी नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी


ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श अब पीठ की समस्या के कारण गेंदबाजी नहीं करेंगे, जिससे वह सभी फॉर्मेट में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उन्होंने यह घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श अब कभी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। खुद मिचेल मार्श ने इसकी पुष्टि की है। ऐसे में अब वह सभी फॉर्मेट में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। पीठ की बार-बार होने वाली समस्या के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। मार्श को यह घोषणा वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में 20 जुलाई से शुरू हो रही पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले हुई है। मार्श इस साल की शुरुआत में चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जमैका में होने वाले पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में स्पेंसर जॉनसन की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को शामिल किया गया है। ओवेन अपना डेब्यू करेंगे, जबकि मैथ्यू शॉर्ट को ट्रेनिंग के दौरान लगी हल्की चोट के कारण घर भेज दिया गया है।