Sunday , December 21 2025 6:19 PM
Home / News / इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देश एकजुट हों… नेतन्याहू के गाजा प्लान पर भड़का खलीफा एर्दोगन का देश, OIC का भी आया बयान

इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देश एकजुट हों… नेतन्याहू के गाजा प्लान पर भड़का खलीफा एर्दोगन का देश, OIC का भी आया बयान


इजरायल की गाजा पर पूर्ण कब्जा करने की योजना के खिलाफ एर्दोगन का देश तुर्की भड़क गया है। तुर्की ने मुस्लिम देशों से इजरायली योजना के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने शनिवार को मिस्र में वार्ता के बाद कहा कि मुस्लिम देशों को एकजुट होकर काम करना चाहिए और गाजा शहर पर नियंत्रण करने की इजरायल की योजना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय विरोध को एकजुट करना चाहिए।
मिस्र और तुर्की ने शुक्रवार को इजरायल की गाजा योजना की निंदा की थी। तुर्की ने कहा है कि यह इजरायल की नरसंहारकारी और विस्तारवादी नीतियों में एक नए चरण का प्रतीक है। साथ ही इस योजना को पूरा करने से रोकने के लिए वैश्विक उपायों की अपील की है।
मिस्र के अल अलामीन में अपने मिस्री समकक्ष बद्र अब्देलती के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए फिदान ने कहा कि इस्लामिक सहयोग संगठन को एक आपात बैठक के लिए बुलाया गया है। फिदान ने कहा कि इजरायल की नीति का उद्देश्य फिलिस्तीनियों में भुखमरी पैदा करके उन्हें उनकी जमीन से बेदखल करना और गाजा पर स्थायी रूप से आक्रमण करना है।