Wednesday , November 19 2025 9:51 AM
Home / Uncategorized / अमेरिका में विश्वविद्यालय के पास गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी और पुलिस अधिकारी की मौत

अमेरिका में विश्वविद्यालय के पास गोलीबारी में संदिग्ध बंदूकधारी और पुलिस अधिकारी की मौत


अटलांटा स्थित अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। बाद में बंदूकधारी का शव भी परिसर के दूसरी ओर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एमोरी विश्वविद्यालय के निकट हुए इस हमले के कारण देश के सबसे प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में से एक पर एक व्यापक कानून प्रवर्तन कार्रवाई की गई, हालांकि इसमें किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। निदेशक सुजैन मोनारेज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस घटना में कम से कम चार सीडीसी इमारत प्रभावित हुई हैं।
कर्मचारियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों में एजेंसी की कई इमारतों की खिड़कियों पर गोलियों के निशान दिखाई दिये। इससे पता चलता है कि इस घटना में उस स्थान को कितना नुकसान पहुंचा है, जहां हजारों वैज्ञानिक और कर्मचारी गंभीर रोगों पर शोध कार्य करते हैं। अटलांटा पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने बताया कि बंदूकधारी सीडीसी परिसर के सामने सड़क के दूसरी ओर स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर पाया गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, “हम इस समय यह नहीं जानते कि (बंदूकधारी) अधिकारियों की गोली लगने से मारा गया या उसने स्वयं को गोली मार ली।”