Wednesday , November 19 2025 11:06 AM
Home / Uncategorized / 2017 में ट्रंप की धौंस…रूस से एस-400 की डील…तो ऑपरेशन सिंदूर में जीत के बाद इस वजह से भारत पर बिलबिलाया अमेरिका?

2017 में ट्रंप की धौंस…रूस से एस-400 की डील…तो ऑपरेशन सिंदूर में जीत के बाद इस वजह से भारत पर बिलबिलाया अमेरिका?


अमेरिका ने रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए टैरिफ के नाम पर भारत के नाक में दम कर रखा है। भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से थोपे गए 50% टैरिफ से उबरने की फिलहाल एक ही उम्मीद दिख रही है कि ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बातचीत में यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने की दिशा में कोई बीच का रास्ता निकल जाए। लेकिन, इसी दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के नए खुलासों ने भारत की उम्मीदें जगा दी हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के कम से कम कम पांच फाइटर जेट और एक विशाल विमान को मार गिराया, उससे रूस से खरीदे गए एस-400 मिसाइल सिस्टम की अहमियत को और बढ़ा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में यही सिस्टम गेम चेंजर साबित हुआ, जिसकी खरीद के समय भी अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने अड़ंगा लगाने की कोशिश की थी।
एस-400 डील के समय भी ट्रंप ने डाला था अड़ंगा – एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार (9 अगस्त,2025) को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तानी वायु सेना के कम से कम पांच फाइटर जेट और एक विशाल विमान मार गिराया और इस ऑपरेशन में रूसी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम एस-400 गेम ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। उनके मुताबिक एस-400 मिसाइल सिस्टम की मारक क्षमता की वजह से पाकिस्तानी एयर क्राफ्ट हमारी ओर फटक भी नहीं पाए। वायु सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका भारत पर टैरिफ बम दागे जा रहा है और वह भी रूस से कच्चा तेल खरीदने के खिलाफ। अगर हम रूस के साथ भारत की एस-400 खरीदने की हुई डील को देखें तो तब भी अमेरिका ने इसी तरह की धौंस दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत ने अपनी रक्षा जरूरतों और राष्ट्रहितों को प्राथमिकता दी, जैसे अभी भी वही नीति अपनाई जा रही है।