
इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर दर्जनों मुकदमों में केस चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 9 मई के दंगों से जुड़े आठ मामलों में उन्हें जमानत दी है। लेकिन फिर भी उनके जेल से बाहर आने की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ, इमरान खान का एक और भांजा हसन नियाजी पहले ही एक सैन्य अदालत से दोषी ठहराया जा चुका है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद उनके खानदान पर भी शहबाज सरकार ने शिकंजा कसा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के दो भांजे, शाहरेज खान और शेरशाह खान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दोनों का नाम 9 मई 2023 के दंगों और जिन्ना हाउस पर हुए हमले की जांच में सामने आया था। शाहरेज को गुरुवार को लाहौर में उनके घर पर छापेमारी कर पकड़ा गया, जबकि शेरशाह को शुक्रवार दोपहर उनके घर जाते समय गिरफ्तार किया गया।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने शाहरेज को आठ दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है। आपको बता दें कि शाहरेज खान, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया की बड़ी लिनन सप्लाई कंपनी “सिंबा ग्लोबल” में रीजनल हेड के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह एक प्रोफेशनल ट्रायथलीट भी हैं। उनके वकील सलमान अकरम राजा का कहना है कि गिरफ्तारी पूरी तरह गैर-कानूनी है, क्योंकि शाहरेज का नाम किसी एफआईआर में नहीं था और न ही उन्हें पहले कभी पुलिस ने बुलाया था।
Home / News / इमरान खान के खानदान पर शहबाज सरकार का शिकंजा, दंगों के आरोप में दो भांजे गिरफ्तार, पाकिस्तान में सियासी कलह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website