
संयुक्त राष्ट्र के सेशन में एक ही दिन पाकिस्तान और भारत के पीएम बोल सकते हैं। ऐसा होने पर दोनों का आमना-सामना होने की उम्मीद भी की जा रही है। हालांकि अभी यह पुष्ट नहीं है।
पाकिस्तान और भारत के बीच बीचे कुछ महीनों में भारी तनाव देखा गया है। पहलगाम हमले और 7-10 मई के सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतिहास के सबसे निचले स्तर पर माने जा रहे हैं। इस तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन भाषण देने की संभावना है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार होगा, जब दोनों देशों के पीएम किसी एक मंच पर आएंगे।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में एक ही दिन उपस्थित होंगे। संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों की ओर से साझा किए गए अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों देशों के नेता एक ही दिन बोलेंगे। इसमें पाकिस्तानी पीएम भारत के बाद बोलेंगे। इसका पाकिस्तान को रणनीतिक लाभ मिल सकता है क्योंकि पाक प्रतिनिधि को भारत को जवाब देने का मौका मिल जाएगा।
अगले महीने UNGA का सत्र – पाक मीडिया ने बताया है कि UNGA में शहबाज शरीफ एक उच्च-स्तरीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएंगे। उनके साथ विदेश मंत्री इशाक डार और प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार तारिक फातमी शामिल होंगे। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UNGA में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो दोनों देश के पीएम एक ही दिन बोलेंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website