Wednesday , November 19 2025 10:06 AM
Home / Uncategorized / परमाणु युद्ध था अगला स्तर, 7 फाइटर जेट गिर चुके थे… ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने को लेकर किया बड़ा दावा

परमाणु युद्ध था अगला स्तर, 7 फाइटर जेट गिर चुके थे… ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने को लेकर किया बड़ा दावा


ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 7 युद्ध रोक दिए जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध भी शामिल है। उन्होंने कहा कि युद्ध रोके जाने तक 7 लड़ाकू विमान गिराए जा चुके थे। इसके पहले वे 5 फाइटर जेट की बात करते रहे थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष रुका था। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान सात लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। इसके पहले ट्रंप ने पांच विमान गिराए जाने का दावा किया था। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 7 युद्ध रोक दिए जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध भी शामिल है। ट्रंप पहले भी कई बार भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम का क्रेडिट खुद को दे चुके हैं।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर में सात युद्ध रुकवाएं हैं जिसमें चार युद्ध रोकने के लिए उन्होंने व्यापार और टैरिफ का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत ‘टैरिफ’ लगा दूंगा। नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ये सभी युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता।’