Wednesday , November 19 2025 8:29 AM
Home / Uncategorized / चीन ने अक्साई चिन पर कब्जा किया, भारत ‘दुश्‍मन’ से हाथ मिला रहा… पीएम मोदी के चीन दौरे से तिलमिलाए ट्रंप के सलाहकार

चीन ने अक्साई चिन पर कब्जा किया, भारत ‘दुश्‍मन’ से हाथ मिला रहा… पीएम मोदी के चीन दौरे से तिलमिलाए ट्रंप के सलाहकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका ने भारत पर अपना टैरिफ दोगुना करके 50% कर दिया है। पीएम मोदी की चीन यात्रा की खबर आने के बाद से ही अमेरिका तिलमिलाया हुआ है। अमेरिका की योजना टैरिफ लगाकर भारत को झुकाने की थी, लेकिन नई दिल्ली के इस दांव ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधते हुए चीन को भारत का दुश्मन बताया है।
भारत-चीन तनाव का किया जिक्र – पीटर नवारो ने भारत पर तानाशाही के साथ हाथ मिलाने का आरोप भी लगा डाला। उन्होंने चीन और रूस के साथ भारत के संबंधों की आलोचना की। ब्लूमबर्ग टीवी के साथ एक इंटरव्यू में नवारो ने कहा, ‘भारत आप तानाशाही के साथ मिल रहे हो। चीन के साथ आप दशकों तक जंग में रहे। उन्होंने आपके अक्साई चिन और सारे इलाके पर कब्जा कर लिया है। वे तुम्हारे दोस्त नहीं हैं। और रूस.. कम ऑन…’