Wednesday , November 19 2025 9:50 AM
Home / Uncategorized / अनंतनाग कोर्ट में घुसा बाढ़ का पानी, नहीं सो पाए जज साहब, नाव लेकर पहुंचे, लोग कर रहे तारीफ

अनंतनाग कोर्ट में घुसा बाढ़ का पानी, नहीं सो पाए जज साहब, नाव लेकर पहुंचे, लोग कर रहे तारीफ


जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश से नदियों के उफनाने और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इस सब के बीच अनंतनाग से ऐसी घटना सामने आई है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। कोर्ट में बाढ़ का पानी घुसने पर जज साहब खुद नाव पर बैठकर पहुंचे। उन्होंने जरूरी दस्तावेजों और कागजों को सुरक्षित कराया।
जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है। बाढ़ के पानी से जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कई इलाके डूब चुके हैं। बाढ़ की वजह से अनंतनाग जिला न्यायालय परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया। बाढ़ के बाद भी प्रधान जिला न्यायाधीश ताहिर खुर्शीद रैना ने नाव से अदालत पहुंच कर न्यायिक दस्तावेजों की सुरक्षा का जायजा लिया। ऐसे में जब बारिश ने कोर्ट के कामकाज को ठप कर दिया। तब भी जज साहब ने अपनी ड्यूटी निभाई। सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल – अनंतनाग स्थित जिला न्यायालय परिसर मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूब गया था। इस घटना ने महत्वपूर्ण न्यायिक अभिलेखों के संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ताहिर खुर्शीद रैना ने केस फाइलों और न्यायालयीन अभिलेखों को भूतल से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की निगरानी के लिए घटनास्थल का दौरा किया। वह नाव में बैठकर गए। इससे पहले जिला न्यायाधीश ने अभिलेखों को सुरक्षित करने के लिए कोर्ट के अधिकारियों की एक टीम भेज दी थी। उनकी कोर्ट दौरे की तस्वीरें चर्चा में आ गई हैं। उनकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
आपदा के बाद दस्तावेज हुए सरक्षित – जिला न्यायाधीश और दूसरे न्यायिक अधिकारियों के सक्रिय हस्तक्षेप से यह सुनिश्चित हुआ कि प्राकृतिक आपदा के बावजूद महत्वपूर्ण केस फाइलें और अदालती दस्तावेज सुरक्षित रहे। क्योंकि अनंतनाग में अभूतपूर्व बाढ़ के कारण न्यायिक कामकाज ठप पड़ गया। अदालत कक्ष, कार्यालय और रिकॉर्ड रूम जलमग्न हो गए। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी ने फेसबुक पर जिला न्यायाधीश की तस्वीरें डाली हैं। इसमें वह एडीआरएफ की मदद से नाव पर बैठकर कोर्ट गए।
कौन हैं ताहिर खुर्शीद रैना ? – अनंतनाग जिले के प्रिसिंपल सेशन जज ताहिर खुर्शीद रैना काफी सक्रिय रहते हैं। वह जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं। ताहिर खुर्शीद रैना का जन्म 28 अप्रैल, 1972 को हुआ था। वह न्यायिक सेवा में अप्रैल 2013 में आए थे। उन्हें अगस्त, 2024 में अनंतनाग प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाया गसा था।