Sunday , December 21 2025 4:11 AM
Home / News / ट्रंप ने अमेरिका की दशकों की मेहनत को बर्बाद कर दिया… मोदी के SCO में शामिल होने से छलका US के पूर्व NSA बोल्टन का दर्द

ट्रंप ने अमेरिका की दशकों की मेहनत को बर्बाद कर दिया… मोदी के SCO में शामिल होने से छलका US के पूर्व NSA बोल्टन का दर्द

जॉन बोल्टन ने हालिया समय में भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की सख्त आलोचना की है, जिसके बाद उनके घर पर FBI ने छापा भी मारा था। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा है कि सिर्फ भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाना और चीन को छोड़ देना एक विनाशकारी फैसला है।
डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन बोल्टन ने ट्रंप प्रशासन की भारत को लेकर नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि ट्रंप प्रशासन ने भारत को एक विश्वसनीय साझेदार बनाने और भारत-अमेरिका संबंध को मजबूत करने की दशकों की मेहनत को बर्बाद कर दिया है। जॉन बोल्टन ने स्काई न्यूज से बात करते हुए ये बातें कही हैं। जॉन बोल्टन, डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी रहे हैं और जिन्होंने अपने समय में भारत के साथ अमेरिका के संबंध को विश्वसनीयता की कसौटी पर कसने के लिए काफी मेहनत की थी।
जॉन बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने “विनाशकारी” टैरिफ नीति से भारत के साथ राजनयिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के पश्चिमी देशों के “दशकों की कोशिशों को ध्वस्त कर दिया है”। बोल्टन ने स्काई न्यूज से कहा, “पश्चिम ने दशकों तक भारत को सोवियत संघ के प्रति शीत युद्ध के लगाव से दूर करने की कोशिश की है और चीन से उत्पन्न खतरे के प्रति आगाह किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विनाशकारी टैरिफ नीति से दशकों के प्रयासों को ध्वस्त कर दिया है।” उन्होंने कहा कि स्थिति को ठीक करने के लिए अभी भी समय है, लेकिन अब फिर से इसमें बहुत काम करना होगा, लेकिन समाधान खोजने की दिशा में काम अभी शुरू नहीं हुआ है।