Sunday , December 21 2025 4:11 AM
Home / News / जकार्ता में पुलिस की गाड़ियों पर टूटते युवा, गोलियों की आवाजें… दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मचा बवाल, जानें वजह

जकार्ता में पुलिस की गाड़ियों पर टूटते युवा, गोलियों की आवाजें… दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मचा बवाल, जानें वजह

इंडोनेशिया में हजारों की संख्या में छात्र और लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। गया। पुलिस और छात्रों के बीच झड़प के दौरान एक डिलीवरी कर्मी के पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी से कुचलने के बाद बवाल बढ़ा है।
इंडोनेशिया में राजधानी जकार्ता समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक हफ्ते से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कई इमारतों को आग लगाई गई है और राजनेताओं के घरों को लूटा गया है। पुलिस ने बल प्रयोग किया है, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों को एक डिलीवरी बॉय की मौत ने पूरे देश तक पहुंचाया है। डिलीवरी बॉय की मौत के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। इससे सरकार के लिए हालात संभालना मुश्किल हो रहा है।
इंडोनेशिया में 25 अगस्त को महंगाई के बीच सांसदों का वेतन बढ़ाने के खिलाफ राजधानी जकार्ता में प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शन के दौरान जकार्ता में पुलिस ने कथित तौर पर 21 वर्षीय डिलीवरी बॉय अफ्फान कुर्नियावान को कुचलकर मार दिया। इससे असंतोष भड़क गया और जावा से लेकर बाली और लोम्बोक द्वीपों तक पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो और पुलिस प्रमुख अफ्फान की मौत के लिए माफी मांग चुके हैं लेकिन विरोध और हिंसा जारी है। इंडोनेशिया सरकार ने सोमवार तक विरोध प्रदर्शनों में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।