
अमेरिका ने चीन को टेक्नोलॉजी में खुद से पीछे रखने के लिए एक नया दाव चला है। दरअसल अमेरिका ने सैमसंग और ताइवान सेमिकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी कि TSMC से एक खास छूट वापिस ले ली है। अब इन कंपनियों को चीन में चिप बनाने में समस्या होगी।
अमेरिका ने चीन को टेक्नोलॉजी में खुद से पीछे रखने के लिए एक नया दाव चला है। दरअसल अमेरिका ने ताइवान सेमिकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यानी कि TSMC से एक खास छूट वापिस ले ली है। बता दें कि इस छूट की वजह से TSMC को चीन में स्थित अपने नानजिंग प्लांट में अमेरिकी टेक्नोलॉजी को भेजने की इजाजत मिली हुई थी। इस साल 31 दिसंबर में यह छूट खत्म हो जाएगी और इसके बाद TSMC को अपने प्लांट में अमेरिकी सामान भेजने के लिए पहले अमेरिकी सरकार से लाइसेंस लेना होगा। गौरतलब है कि TSMC दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
बाकी कंपनियों पर पड़ेगा असर? – TSMC के अलावा दक्षिण कोरिया की दो बड़ी कंपनियों SK Hynix और Samsung से भी इस छूट को वापिस ले लिया गया है। बता दें कि दोनों ही कंपनियों के चीन में मेमोरी चिप बनाने की फैक्ट्रियां हैं। इस बारे में अमेरिकी सरकार ने साफ किया है कि वह उन नीतियों को बंद कर देंगे जिनसे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान होता है। CNBC की रिपोर्ट के अनुसरा एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा चीन को टेक्नोलॉजी में पीछे रखने के लिए किया जा रहा है।
TSMC पर क्या असर पड़ेगा? – TSMC पर इस फैसले का बड़ा असर नहीं पड़ेगा। दरअसल TSMC की चीन में चिप बनाने वाली दो फैक्ट्रियां हैं। इनमें से एक शंघाई में है और एक नानजिंग में। TSMC का नानजिंग वाला प्लांट सबसे ज्यादा एडवांस है और अमेरिका की नातियों का यहीं सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा। हालांकि TSMC की कमाई में चीन के प्लांट की सिर्फ 3% हिस्सेदारी है और इस वजह से कंपनी को इस फैसले से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इस पर TSMC ने CNBC को बताया है कि वह सरकार के साथ बात कर रहे हैं।
Home / Uncategorized / चीन को घेरने के लिए अमेरिका ने काटी Samsung समेत दो दिग्गजों की सप्लाई, खास छूट वापस ली
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website