Wednesday , November 19 2025 9:51 AM
Home / News / अमेरिकी नेता खुलेआम लेते हैं रिश्वत, मैं तो प‍िछले कमरे में ले जाकर लूंगा पैसा… पाकिस्तानी रक्षामंत्री का अजीबोगरीब कबूलनामा

अमेरिकी नेता खुलेआम लेते हैं रिश्वत, मैं तो प‍िछले कमरे में ले जाकर लूंगा पैसा… पाकिस्तानी रक्षामंत्री का अजीबोगरीब कबूलनामा

ख्वाजा आसिफ जिस इजरायली लॉबी की बात कर रहे हैं, उस तरह की लॉबी पर पाकिस्तान भी करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है। ट्रंप प्रशासन के आने के बाद से पाकिस्तान ने साल 2025 के पहले आठ महीनों में ही अमेरिका में कम से कम सात लॉबिंग और कानूनी फर्मों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने अजीबोगरीब बयान के लिए जाने जाते है। ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर चौंकाने वाला बयान दिया है और उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनके देश के नेताओं पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन “अमेरिकी नेता तो इजरायल से खुलेआम रिश्वत लेते हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि “अगर उन्हें रिश्वत लेनी पड़े, तो वो पीछे के कमरे में चुपचाप ऐसा काम करेंगे।”
ख्वाजा आसिफ जियो न्यूज से बात कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अमेरिका और इजरायल के रिश्तों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “हमें रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जा रहा है। अमेरिकी राजनेता खुलेआम इजरायल से रिश्वत लेते हैं। अगर मुझे रिश्वत लेनी पड़ी, तो मैं कहीं गुप्त कमरे में ऐसा करूंगा।”