Thursday , January 15 2026 3:58 PM
Home / News / भारत की राजनीति में फिट नहीं SAARC… अमेरिका में पाकिस्‍तान की भाषा बोले बांग्‍लादेश के यूनुस, नॉर्थ ईस्‍ट पर फिर ‘गड़ाई’ नजर

भारत की राजनीति में फिट नहीं SAARC… अमेरिका में पाकिस्‍तान की भाषा बोले बांग्‍लादेश के यूनुस, नॉर्थ ईस्‍ट पर फिर ‘गड़ाई’ नजर


SAARC की स्थापना दिसंबर, 1985 को हुई थी। ढाका में इसके चार्टर पर हस्ताक्षर किए गए थे। ये संगठन हालिया वर्षों में भारत और पाकिस्तान के खराब रिश्तों की वजह से संकट में है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) को फिर से सक्रिय करने पर जोर दिया है। साथ ही उन्होंने इस संगठन के निष्क्रिय हो जाने का ठीकरा भारत के सिर फोड़ा है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने पहुंचे यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि आठ देशों का यह समूह बीते एक दशक से निष्क्रिय पड़ा है। उन्होंने भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सार्क इसलिए काम नहीं कर पा रहा है क्योंकि यह गुट एक देश की राजनीति में फिट नहीं बैठ रहा है। बांग्लादेश की तरह ही पाकिस्तान की कोशिश भी इस गुट को सक्रिय करने पर है।
साल 1985 में बने सार्क के बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सदस्य हैं। अफगानिस्तान साल 2007 में इसमें शामिल हुआ। सार्क नेताओं की बैठक हर साल होनी चाहिए लेकिन एक दशक से ऐसा नहीं हो रहा हैं। 2016 के उरी हमले के बाद निष्क्रिय पड़े इस गुट को लेकर यूनुस लगातार बयान दे रहे हैं। खासतौर से भारत पर वह इसको लेकर निशाना साध रहे हैं।