
पाकिस्तान का बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत लगातार अशांति के दौर से गुजर रहा है। बलूचिस्तान में हालिया दिनों में लगातार आर्मी को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बड़ा धमाका हुआ है। क्वेटा में पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प (FC) के हेडक्वार्टर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। इस हमले में कम से आठ लोगों की मौत की बात अब तक सामने आई है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। धमाके की भीषणता को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मंगलवार दोपहर करीब सवा 12 बजे ये धमाका हुआ है। इसके बाद क्वेटा में दहशत फैली हुई है।
क्वेटा में जिन्ना रोड के पास यह बम ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में आसपास धुआं और तबाही देखी जा सकती है। फ्रंटियर कॉर्प के हेडक्वार्टर के पास धमाका हुआ है। हालांकि सरकार की ओर ये अभी ये साफ नहीं किया गया है कि ये मरने वालों में कितने जवान हैं और कितने आम लोगों की जान गई है। अभी तक किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है।
Home / News / पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, सेना के हेडक्वार्टर के पास हमलावर ने खुद को उड़ाया, 10 लोगों की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website