Monday , October 13 2025 10:51 AM
Home / Spirituality / भाग्य और धनवृद्धि के लिए घर में लगाएं ये तस्वीरें, फिर देखें

भाग्य और धनवृद्धि के लिए घर में लगाएं ये तस्वीरें, फिर देखें


घर को खूबसूरत बनाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है इसलिए छोटी-छोटी चीजों को साज-सज्जा के लिए इस्तेमाल करते हैं। कई लोग इसके लिए तस्वीरों का प्रयोग करते हैं, जिससे घर की दिवारों को सजाया जा सके। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सजावट के लिए लगाई गई तस्वीरों से घर के सदस्यों का जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसा वास्तु शास्त्र का कहना है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सजावट में अगर आप इन तस्वीरों का चयन करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपका भाग्य चमकता है बल्कि धनवृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सी तस्वीरें लगाना चाहिए…
होती है लंबी आयु – वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तैरती हुई मछलियों की तस्वीर लगानी चाहिए। तैरती हुई मछलियों की तस्वीरें जीवतंता का सूचक मानी जाती हैं। इनको घर पर लगाने से घर के सदस्यों की आयु लंबी होती है।
आत्मबल को करती है मजबूत – घर में आप सूर्योदय, बड़े पहाड़ और पानी की तस्वीरें लगाना शुभ माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से जीवन में नई आशा आती है। आप जब इन तस्वीरों को देखेंगे तो आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी, इससे आप आशावान बनेंगे और कार्य करेंगे। ये तस्वीरें आत्मबल और आत्मविश्वास प्राप्त करने में मददगार साबित होती हैं।
घर में आती है सकारात्मकता – घर में हमेशा खिलखिलाते हुए और हंसते हुए चेहरों की तस्वीर लगाना चाहिए। ऐसा तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मकता रहती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेमभाव बना रहता है। जिससे घर के सदस्य भी प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।
भाग्य प्रबल करती हैं ऐसी तस्वीरें – घर में बहते हुए पानी की तस्वीर होना सौभाग्यदायी होता है। माना जाता है कि बहते पानी के झरने, नदी, तालाब या फि समुद्र की तस्वीर लगाने से घर के सदस्यों का भाग्य प्रबल होता है। इससे आपके सभी बिगड़ कार्य बनने लगते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, शांत तरीके से बहता हुआ पानी सौभाग्य का प्रतीक होता है।
कार्यक्षेत्र में होती है वृद्धि – अगर कार्यक्षेत्र या घर में बहुत ज्यादा नकारात्मकता है तो मेमना यानी भेड़ के बच्चे की तस्वीर लगाएं। वास्तु के अनुसार, ऐसे तस्वीर लगाने से भाग्य और धन वृद्धि होती है, साथ ही सोई हुई किस्मत को जगा सकती हैं।
घर में न लगाएं ये तस्वीरें – वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी खतरनाक जंगल और जानवर, लाल रंग की तस्वीर, ऐतिहासिक या फिर लड़ाई-झगड़े वाली तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ता है और इनका विपरित प्रभाव पड़ता है। साथ ही इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और अशांति आती है।