Thursday , January 15 2026 8:55 AM
Home / News / अमेरिका ने भारत के खिलाफ की पाकिस्‍तान की मदद, ऑपरेशन सिंदूर में तबाह F-16 जेट और AWACS की मरम्‍मत की, खुलासा

अमेरिका ने भारत के खिलाफ की पाकिस्‍तान की मदद, ऑपरेशन सिंदूर में तबाह F-16 जेट और AWACS की मरम्‍मत की, खुलासा


ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अमेरिका से पाकिस्तान में टीमें आई हैं। असीम मुनीर के अनुरोध पर अमेरिका ने ये विशेष टीमें इस्लामाबाद भेजी हैं।
इस साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी आर्मी के बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा था। इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को अमेरिका से मिले F-16 लड़ाकू विमान ध्वस्त हुए। वहीं स्वीडन निर्मित अवाक्स विमान और ध्वस्त रडार सिस्टम और कमांड सेंटर भी भारत के हमलों में क्षतिग्रस्त हुए। इससे पाकिस्तान की आर्मी को इन उपकरणों की तत्काल मरम्मत के लिए संघर्ष करना पड़ा। अमेरिका की ओर से इसमें पाकिस्तान को मदद की गई।
सीएनएन-न्यूज18 ने विशेष दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि 9-10 मई को पाकिस्तान और पीओके में बड़े स्तर पर नुकसान हुआ। ये पाकिस्तान के उस दावे की पोल खोलता, जिसमें उसने कहा है कि उसका कोई भी विमान ना तो क्षतिग्रस्त हुआ और ना ही उसे नुकसान पहुंचा। सच्चाई यह है कि अमेरिका की टीम को पाकिस्तान आकर सैन्य उपरकरणों की मरम्मत करनी पड़ी है।