
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंची। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अय्यर श्रीलंका की पीएम के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गई हैं।
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली यात्रा पर सुबह गुरुवार को दिल्ली पहुंची। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अय्यर श्रीलंका की पीएम के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गई हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित और घनिष्ठ संबंधों की परंपरा को जारी रखेगी। इसके साथ-साथ मित्रता के गहरे संबंधों को मजबूत भी करेगी। बता दें कि अपने प्रवास के दौरान, वह भारतीय राजनीतिक नेताओं से मिलकर आपसी हितों के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
पीएम अमरसूर्या एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में लेंगी भाग – अपनी यात्रा के दौरान, वह एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में मुख्य भाषण देंगी, जो दिल्ली में एनडीटीवी और चिंतन रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा एक कार्यक्रम है। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमरसूर्या, जो श्रीलंका के शिक्षा मंत्री भी हैं। शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ-साथ नीति आयोग का भी दौरा करेंगी।
दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को करेगी मजबूत – श्री लंका की प्रधानमंत्री जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज की प्रतिष्ठित पूर्व स्टूडेंटस हैं। वह अपना मातृसंस्था का दौरा करेंगी। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय के अनुसार, वह दोनों देशों के बीच व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को आगे बढ़ाती है। साथ ही गहरे एवं बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह भारत के महासागर विजन और उसकी पड़ोसी प्रथम नीति से प्रेरित मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगी।
Home / Uncategorized / श्रीलंका की पीएम हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली यात्रा पर पहुंची दिल्ली, जानें पूरा कार्यक्रम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website