
भारतीय सेना की ताकत बढ़ने वाली है। रक्षा मंत्रालय ने लगभग 659.47 करोड़ रुपये की लागत से एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल के लिए नाइट साइट्स (इमेज इंटेंसिफायर) की खरीद को मंजूरी दी है।
भारतीय की सेना ताकत और बढ़ने वाली है। दरअसल रक्षा मंत्रालय ने (इमेज इंटेंसिफायर) समेत कई सहायक उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 659.47 करोड़ रुपये के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नाइट साइट सैनिकों को एसआईजी 716 असॉल्ट राइफल की लंबी प्रभावी रेंज का पूरा लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी।
अंधेरे में भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम – रक्षा मंत्रालय की प्रेस रिलीज के अनुसार खरीदी गई नाइट साइट्स तारों की रोशनी और कम रोशनी में भी निशाना लगाने में प्रभावी होंगी। विज्ञप्ति के अनुसार 500 मीटर की प्रभावी रेंज तक के लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम होंगी और आज की तुलना में पैसिव नाइट साइट्स (पीएनएस) से बेहतर करेंगी।
आत्मनिर्भरता की दिशा महत्वपूर्ण कदम – रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस खरीद को (भारतीय-आईडीडीएम) के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसमें देश में बनी 51 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री हैं, जो रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Home / Uncategorized / दुश्मनों को धूल चटाने के लिए भारतीय सेना होगी और एडवांस…रक्षा मंत्रालय के समझ लीजिए संकेत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website