
जनरल मिर्जा पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनमें कई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी हैं। ऐसी आशंका है कि पाकिस्तान, भारत के खिलाफ बांग्लादेश फ्रंट खोलने की योजना पर काम कर रहा है। ISI पिछले साल से ही ढाका में एक्टिव हो चुका है।
शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद पाकिस्तान लगातार बांग्लादेश से नजदीकी बढ़ा रहा है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पहले से ही एक के बाद एक भारत विरोधी फैसले ले रहे है। इस बीच पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े सैन्य अधिकारी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ढाका पहुंचे हैं। इससे एक हफ्ते पहले भारतीय सैन्य खुफिया अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बांग्लादेश की राजधानी से वापस भारत लौटी है।
पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार के पतन के बाद, पिछले लगभग दस महीनों में पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारियों ने ढाका का दौरा किया है, लेकिन जनरल परवेज मुशर्रफ के बाद पहली बार किसी इतने बड़े अधिकारी का ढाका दौरा हो रहा है। बांग्लादेश के सैन्य अधिकारी भी पिछले साल से लगातार इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं और कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI बांग्लादेश में एक्टिव हो चुकी है।
Home / News / बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website