
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने दक्षिण कोरियाई समकक्ष से भी मुलाकात की और ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा व जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बात की।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन से अलग मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। दोनों ने भारत-मलेशिया द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
एस जयशंकर ने आगे कहा कि आसियान शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। हमारे द्विपक्षीय सहयोग और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके विचारों की सराहना करता हूं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website