
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ की घटना पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय स्थानीय लोगों को सूचित करना चाहिए। उन्होंने इस घटना को खिलाड़ियों और सरकार के लिए एक सबक बताया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को जब बाहर जाना चाहिए तो उन्हें लोकल शख्स को जानकारी देकर जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को अपने और खिलाड़ियों के लिए सबक बताया है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से छेड़छाड़ को लेकर उत्पन्न आक्रोश के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि क्रिकेट खिलाड़ियों को बाहर निकलते समय स्थानीय अधिकारियों को सूचित करना चाहिए क्योंकि वे भारत में बहुत लोकप्रिय हैं। इससे खिलाड़ियों को भी ध्यान में आएगा कि हम कभी भी भविष्य में अपना स्थान छोड़े तो लोकल पर्सन को जरूर बताएं।
मैंने कपड़े फटते हुए देखे… – उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा, इंग्लैंड में फुटबॉल की तरह यहां पर क्रिकेट का काफी क्रेज है। मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, कि कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता है। वह काफी लोकप्रिय होते हैं, इसलिए वो भी ध्यान रखे। यह घटना हमारे और खिलाड़ियों के लिए भी सबक के लिए है।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार – आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भाग ले रही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो खिलाड़ियों का गुरुवार सुबह शहर में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पीछा किया और उनमें से एक के साथ छेड़छाड़ की। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना खजराना रोड इलाके में हुई और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों क्रिकेटर अपने होटल से निकलकर एक कैफे की ओर जा रही थीं कि तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि आरोपी ने उनमें से एक खिलाड़ी को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ और भाग गया।
Home / Uncategorized / वो इस घटना से सबक लें… ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर कैलाश विजयवर्गीय का चौंकाने वाला बयान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website