
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक खास देश की छह दिवसीय यात्रा पर हैं।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और विस्तार देने के तरीकों का पता लगाने के लिए इंडोनेशिया की छह दिवसीय यात्रा शुरू की। जकार्ता में जनरल चौहान रक्षा मंत्री सजाफ्री सजामसोएद्दीन से मुलाकात करेंगे तथा अपने इंडोनेशियाई समकक्ष जनरल अगुस सुबियान्टो के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। बता दें कि इंडोनेशिया के पास दुनिया सबसे बड़े मुस्लिम देश का तमगा भी है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के इंडोनेशियाई सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों सहित इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि जनरल चौहान बांडुंग और सुरबाया की यात्रा भी करेंगे तथा रक्षा उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन शहरों में प्रमुख रक्षा उद्योग प्रतिष्ठानों और शिपयार्ड का दौरा करेंगे।
अलग-अलग रक्षा थिंक टैंकों के साथ भी करेंगे बातचीत – उन्होंने बताया कि वह प्रमुख इंडोनेशियाई रक्षा कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे तथा अलग-अलग रक्षा थिंक टैंकों के साथ भी बातचीत करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार सीडीएस की इंडोनेशिया यात्रा भारत और इंडोनेशिया के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों पर प्रकाश डालती है और जनवरी में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत की राजकीय यात्रा के रक्षा संबंधी परिणामों पर भी अनुवर्ती कार्रवाई करेगी। इसमें कहा गया है कि इस यात्रा का उद्देश्य रक्षा सहयोग के क्षेत्र में व्यापक रणनीतिक साझेदार भारत और इंडोनेशिया के बीच सहयोग को और गहरा करना है। सीडीएस की यह यात्रा कई मायनों में खास है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website