
राजनाथ सिंह आज मलेशिया के दौरे पर रवाना हो रहे। आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में शिरकत करेंगे। इसको लेकर उन्होंने खुद ही जानकारी दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री का ये दौरा क्यों है खास, जानिए हर एक बात।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने के लिए आज मलेशिया जा रहे हैं। कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री एक नवंबर को आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज 30 अक्टूबर को मैं नई दिल्ली से मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए प्रस्थान करूंगा। मैं इस वर्ष की आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में हिस्सा लूंगा, जो 1 नवंबर को मलेशिया में आयोजित हो रही है।
मलेशिया जा रहे राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि मैं मलेशिया के कुआलालंपुर में ‘एडीएमएम-प्लस के 15 साल पर चिंतन और आगे की राह तैयार करना’ विषय पर आयोजित मंच को संबोधित करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि एडीएमएम-प्लस के दौरान मलेशिया की अध्यक्षता में 31 अक्टूबर को आसियान-भारत रक्षा मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी आसियान सदस्य देशों के रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे।
Home / Uncategorized / राजनाथ सिंह क्यों जा रहे मलेशिया… 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक में लेंगे हिस्सा, खुद बताया पूरा प्लान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website