Wednesday , November 19 2025 11:04 AM
Home / Uncategorized / गाजा संकट के बीच भारत आ रहे इजरायली विदेश मंत्री…नेतन्याहू की प्रस्तावित यात्रा से पहले एजेंडे में क्या है

गाजा संकट के बीच भारत आ रहे इजरायली विदेश मंत्री…नेतन्याहू की प्रस्तावित यात्रा से पहले एजेंडे में क्या है


अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे हैं इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और इजरायल के बीच रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में द्विपक्षीय चर्चा की संभावना है। अगले महीने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी भारत आ सकते हैं।
इजरायल के विदेश गिदोन सार अगले हफ्ते भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा इसलिए अहम हो गई है, क्योंकि गाजा संकट अभी खत्म नहीं हुआ है और अगले महीने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा भी प्रस्तावित है। अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान इजरायली विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच एक व्यक्तिगत मित्रता भी है और इसलिए उनकी यह भारत यात्रा मौजूदा जियोपॉलिटिक्स को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है।
एजेंडे में टेक्नोलॉजी और डिफेंस शामिल – ET की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत यात्रा के दौरान इजरायल के विदेश गिदोन सार जिन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, उनमें टेक्नोलॉजी, डिफेंस और रीजनल डेवलपमेंट के अलावा अन्य विषय भी शामिल हैं। गाजा संकट के दौरान इजरायल के कई शीर्ष नेता भारत दौरे पर या तो आ चुके हैं या आने वाले हैं। इनमें गिदोन इजरायल की सत्ता की एक और नई शख्सियत हैं।
IMEC पर भी भारत-इजरायल में होगी चर्चा – गिदोन सार और जयशंकर इसी साल म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर मिल चुके हैं। तब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा की थी, जिसमें एशिया, यूरोप और अमेरिका को इजरायल के माध्यम से जोड़ने की बात कही थी। अब सार की भारत यात्रा में इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) पर भी बात होगी। यह कॉरिडोर एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाली एक बड़ी परियोजना है।
नेतन्याहू की भारत यात्रा से पहले दौरा – अगले महीने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का भारत दौरा भी प्रस्तावित है। इसके बाद जनवरी-फरवरी 2026 में वहां के रक्षा मंत्री योव गैलेंट और नए साल की पहली छमाही में ही इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग की भारत यात्रा भी होने वाली है। इस तरह से पिछले दो साल में भारत आने वाले इजरायल के हाई-प्रोफाइल नेताओं की एक लंबी लिस्ट तैयार हो चुकी है। इनमें वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच, अर्थव्यवस्था मंत्री निर बरकत, कृषि मंत्री एवी डिशर और पर्यटन मंत्री हाइम कात्ज भी शामिल हैं, जो हाल ही में भारत आ चुके हैं।