Saturday , November 15 2025 10:34 AM
Home / Sports / निजी कमेंट से चिढ़ाया… जसप्रीत बुमराह ने टेंबा बावुमा के कद का उड़ाया मजाक? कप्तान 3 रन पर आउट

निजी कमेंट से चिढ़ाया… जसप्रीत बुमराह ने टेंबा बावुमा के कद का उड़ाया मजाक? कप्तान 3 रन पर आउट


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर कुछ कहा था, जोकि अब वायरल हो रहा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज यानी 14 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही थी। एडन मार्करम और रियान रेकल्टन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी। लेकिन, इसके बाद मेहमान टीम की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। कप्तान टेम्बा बावुमा भी 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, कोलकाता टेस्ट मैच से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेम्बा बावुमा को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने टेम्बा बावुमा को विकेटों के सामने फंसा लिया और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद बुमराह डीआरएस के लिए अपने साथियों से बात करने लगे।
बातचीत के दौरान बुमराह साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर स्टंप माइक में कुछ कहते हुए सुनाई दिए। बुमराह ने बावुमा को लेकर कहा, बौना भी है। उनका यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया ने उस वक्त डीआरएस नहीं लिया था। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही बावुमा कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो हए। ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच लपका। बावुमा 3 रन बनाकर आउट हुए।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के ओपनर्स को किया आउट – साउथ अफ्रीका के ओपनर एडन मार्करम और रियान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत की थी। दोनों तेज गति से रन बना रहे थे। लेकिन, जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर्स को अपने जाल में फंसा लिया। बुमराह ने 57 रन के स्कोर पर पहले रेयान रिकेल्टन को गजब बोल्ड मारा। इसके बाद अपने अगले ओवर में ही उन्होंने एडन मार्करम को भी फंसा लिया। मार्करम कीपर कैच आउट हुए। रिकेल्टन 23 तो मार्करम 31 रन बनाकर पविलियन लौट गए।a