Tuesday , December 2 2025 3:23 PM
Home / Sports / रोहित शर्मा और विराट कोहली से कम नहीं है ये खिलाड़ी, हेड कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा और विराट कोहली से कम नहीं है ये खिलाड़ी, हेड कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान


टेस्ट हार के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी को तैयार है। फैंस विराट-रोहित की वापसी से उत्साहित हैं, वहीं संन्यास ले चुके क्विंटन डी कॉक की भी हाल ही में टीम में वापसी हुई है।
टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद, भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में वापसी करने की तैयारी कर रही है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है, लेकिन एक और खिलाड़ी ऐसा है जिसने हाल ही में वापसी की है। इस खिलाड़ी ने तो वनडे फॉर्मेट से संन्यास तक ले लिया था। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था।
डी कॉक का ‘विराट-रोहित’ जैसा प्रभाव – साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने डी कॉक की वापसी को टीम के लिए एक बड़ा बढ़ावा बताया है। प्रिंस का मानना है कि डी कॉक टीम में लगभग वैसी ही अहमियत रखते हैं, जैसी भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की है। प्रिंस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बड़े हैं, वह बहुत बड़े हैं… रोहित और विराट के भारतीय टीम में आने पर, मुझे लगता है कि क्विनी शायद हमारे टीम में अपने अनुभव और पाकिस्तान में देखे गए अपने प्रदर्शन के साथ वैसी ही अहमियत रखते हैं।’
डी कॉक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 119.5 की औसत से 239 रन बनाए थे, जो उनकी शानदार फॉर्म को दर्शाता है। प्रिंस ने यह भी बताया कि डी कॉक की उपस्थिति युवा खिलाड़ियों, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सीखने का एक बड़ा अवसर है, जिससे उनके खेल के विकास में मदद मिल रही है।
केएल राहुल के कंधों पर कमान – टेस्ट सीरीज की निराशा को पीछे छोड़कर भारतीय टीम इस वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्तानी में उतरेगी। राहुल ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वह जिम्मेदारी का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में यह राहुल के लिए अपनी नेतृत्व क्षमता और फॉर्म साबित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
यानसेन से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद – साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने टेस्ट सीरीज में बल्ले (93 रन) और गेंद (6 विकेट) दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी कोच प्रिंस ने यानसेन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी महत्वपूर्ण है। उन्होंने संकेत दिया कि यानसेन को वनडे में भी निचले क्रम में आक्रामक भूमिका निभाने के लिए कहा गया है। प्रिंस ने यह भी माना कि टेस्ट सीरीज की पिचों पर उम्मीद से ज्यादा उछाल था, लेकिन यानसेन ने परिस्थितियों के अनुकूल ढलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया।